Ranji game: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई और मुंबई क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मुशीर खान के लखनऊ के बाहरी इलाके में हुए सड़क हादसे में घायल होने के बाद हालत अब स्थिर है, हालांकि वे अब आगामी ईरानी कप से शुरू होने वाले क्रिकेट सीजन से लेकर लंबे वक्त तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
19 साल के मुशीर की गर्दन में चोट लगी है, जिसकी वजह से उनके कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर रहने की संभावना है, इसकी वजह से वे 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन की शुरुआत में मुंबई के मैचों से बाहर हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मुशीर एक अक्टूबर से शुरू होने वाले ईरानी कप के लिए अपने गृहनगर आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे लेकिन उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मुशीर के साथ उनके पिता नौशाद खान भी थे जिन्हें भी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे में मामूली खरोंच आई हैं।
लखनऊ के मेदांता अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भोला सिंह ने एक बयान में कहा कि मुशीर खतरे से बाहर हैं। उन्होने कहा कि ‘‘पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर मुशीर खान को गर्दन में दर्द की वजह से मेदांता अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया। उनका इलाज ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह की देखरेख में चल रहा है।’’
उन्होंने कहा कि‘‘उनकी हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।’’ मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने कहा कि मुशीर की हालत स्थिर है और वे पूरी तरह से होश में है। एमसीए ने कहा कि ‘‘उनकी गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और एमसीए की मेडिकल टीम उनकी सेहत पर कड़ी नजर रख रही हैं ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें बेहतर इलाज मिले। जब वे फिट हो जाएंगे तो उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई ले जाया जाएगा।”
ये सड़क हादसा मुशीर खान के लिए एक झटका है जो पहले ही नौ प्रथम श्रेणी मैचों में तीन शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में उन्होंने दोहरा शतक, सेमीफाइनल में अर्धशतक और विदर्भ के खिलाफ फाइनल में मैच जिताऊ शतक लगाया था।
उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु में इंडिया ए के खिलाफ इंडिया बी की ओर से दलीप ट्रॉफी में शतक के साथ 2024-25 के घरेलू सीजन की शुरुआत की थी। मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई को एक से पांच अक्टूबर तक लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में ईरानी कप मैच में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम से भिड़ना है, ईरानी मैच के बाद मुंबई 11 अक्टूबर को बड़ौदा के खिलाफ अपने रणजी अभियान की शुरुआत करेगी।