Rafael Nadal: डेविस कप के बाद टेनिस को अलविदा कहेंगे राफेल नडाल

Rafael Nadal:  22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल ने ऐलान किया कि वह अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे, मेन्स टेनिस में 38 साल के रफेल नडाल से ज्यादा 24 ग्रैंडस्लैम नोवाक जोकोविच ने जीते हैं जबकि रोजर फेडरर 20 बार विजेता रहे हैं, तीनों टेनिस के ‘बिग थ्री’ कहे जाते रहे हैं। स्पेन के नडाल ने संकेत दिया कि उन्होंने ये फैसला लगातार चोटों की वजह से लिया है।

नडाल ने कहा कि “मैने जो कुछ भी अनुभव किया है, वो सपना सच होने जैसा है। मैं इस इत्मीनान के साथ जाऊंगा कि मैने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।” उन्होंने कहा कि “हकीकत यह है कि पिछले कुछ साल काफी कठिन रहे, खासकर पिछले दो साल । मुझे नहीं लगता कि मैं खुलकर खेल सका। ये कठिन फैसला था जिसे लेने में मुझे कुछ समय लगा। लेकिन जीवन में हर चीज की एक शुरूआत और एक अंत होता है।”

रफेल नडाल ने रेड कोर्ट पर रिकॉर्ड 14 फ्रेंच ओपन खिताब जीते । नडाल ने चार बार अमेरिकी ओपन और दो-दो बार विंबलडन और आस्ट्रेलियाई ओपन जीता है। उन्होंने आखिरी ग्रैंडस्लैम 2022 आस्ट्रेलियाई ओपन जनवरी में और जून में फ्रेंच ओपन जीता था।

रोजर फेडरर ने 2022 सीजन के आखिर में 41 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान किया था । नडाल ने फेडरर और जोकोविच के खिलाफ खेलते हुए की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मैं पूरे टेनिस जगत और खेल से जुड़े हर व्यक्ति खासकर अपने पुराने प्रतिद्वंद्वियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैने उनके साथ काफी समय बिताया है और यादगार पल जिये हैं।”

नडाल ने कहा कि डेविस कप के बाज विदाई लेने को लेकर वे काफी उत्साहित हैं, डेविस कप फाइनल्स स्पेन के मालागा में 19 नवंबर से खेला जाएगा। रफेल नडाल ने पेरिस ओलंपिक के बाद से नहीं खेला है जिसमें वे सिंगल्स वर्ग में जोकोविच से हार गए थे। वे डबल्स में कार्लोस अल्काराज के साथ क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। रफेल नडाल ने कहा कि “मुझे लगता है कि यह उस कैरियर पर विराम लगाने का सही समय है जो इतना लंबा रहा और मैने जितना सोचा था, उससे ज्यादा सफल भी रहा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *