Paris Olympics: भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में मेंस फ्रीस्टाइल 57 किलो कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया है।इसी के साथ वे भारत के अब तक के सबसे कम उम्र के ओलंपिक पदक विजेता बन गए हैं।
16 जुलाई को 21 साल के हुए सहरावत ने कड़े मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सहरावत की कामयाबी से भारत के पेरिस ओलंपिक में कुल छह मेडल हो गए हैं, जिसमें एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज शामिल हैं। टोक्यो खेलों में इंडिया ने सात पदक हासिल किए थे।
अंडर-23 विश्व चैंपियन पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान थे। भारत 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद से हर ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीत रहा है। सहरावत ने 12 साल की उम्र में माता-पिता को खो दिया था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दिल्ली के मशहूर छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती की ट्रेनिंग शुरू की, अमन के अलावा छत्रसाल स्टेडिय से और भी कई पहलवान निकले हैं, जिन्होंने देश का नाम रोशन किया है। इसमें सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, बजरंग पुनिया और रवि दहिया शामिल हैं।