Paralympics: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय प्लेयर्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, भारत ने अभी तक कुल छह मेडल जीत लिए हैं। प्रीति पाल ने महिलाओं की ट्रेक इवेंट में 200 मीटर में (टी35) में कांस्य पदक जीता। इस इवेंट में गोल्ड चीन की जिया झोउ ने जीता है।
23 साल की प्रीति पाल ने अपनी दौड़ पूरी करने लिए कुल 30.01 सेकेंड का समय लिया। चीन की जिया झोउ पहले नंबर पर रही हैं। उन्होंने अपनी दौड़ पूरी करने के लिए 28.15 सेकेंड का समय लिया। उन्होंने गोल्ड मेडल जीता, वहीं दूसरे नंबर पर चीन की ही गुओ कियानकियान रही हैं, उन्होंने 29.09 सेकेंड में दौड़ पूरी की है।
बता दें, प्रीति ने इससे पहले 100 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। प्रीति एथलेटिक्स में भारत के लिए एक ही एडिशन में दो मेडल जीतने वाली पहली एथलीट हैं.