Paralympics: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजीत सिंह, शरद कुमार, सुंदर सिंह गुर्जर और दीप्ति जीवनजी को पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने पर फोन कर बधाई दी, पीएम मोदी ने इस मेडल विजेताओं से बात कर उन्हें सफलता के लिए बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों का मेडल जीतना देश के लिए बड़ा पुरस्कार है। उन्होंने साथ ही कोचों के प्रयास की भी सराहना की जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए योगदान दिया।
भारत ने पेरिस पैरालंपिक में अब तक छह गोल्ड, नौ सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज सहित कुल 26 मेडल जीते हैं और वे मेडल तालिका में फिलहाल 14वें स्थान पर मौजूद है। भारत का पैरालंपिक में ये अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इससे पहले भारतीय दल ने टोक्यो पैरालंपिक में पांच गोल्ड सहित कुल 19 मेडल जीते थे।