Pahalgam: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान जाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि इस हमले के जिम्मेदार लोग बख्शे नहीं जाएंगे और “भारत करारा जवाब देगा।” गंभीर ने इस हमले को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना। इस हमले के जिम्मेदारों को इसकी सजा मिलेगी। भारत करारा जवाब देगा।
यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे।
इसके साथ ही कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वह “इस जघन्य हमले से बहुत दुखी हैं”।
बता दें, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी।
कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए जघन्य हमले से मैं बहुत दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, उन सभी लोगों के परिवारों के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय की कामना करता हूं.”
37s17l