Operation Sindoor: तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों ने भारत की सैन्य कार्रवाई की तारीफ की

Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए भारतीय सेना के ‘आपरेशन सिंदूर’ की भारतीय खेल जगत ने तारीफ की और चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने तो कहा ,‘‘एकता में निडर, शक्ति में असीम।’’ भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल है। ये कार्रवाई पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई जिसमें 26 लोग मारे गए थे और अधिकांश पर्यटक थे।

तेंदुलकर ने ‘एक्स ’ पर लिखा ,‘‘ एकता में निडर, शक्ति में असीम । भारत की ढाल उसके लोग हैं । दुनिया में आतंकवाद के लिये कोई जगह नहीं है, हम एक टीम हैं । जय हिंद । पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा ,‘‘ अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उस पर फूल फेंको लेकिन गमले के साथ । जय हिंद ।’’ भारत की 2011 वनडे विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने लिखा ,‘‘ हमारे देश की ताकत इसके लोगों की एकता और सही की रक्षा करने के हमारे संकल्प में है । हम एक देश ही नहीं बल्कि एक टीम के रूप में हर उस ताकत के खिलाफ साथ है जो अमन के लिये खतरा है । समरसता चाहने वाले विश्व में आतंकवाद के लिये कोई जगह नहीं हो सकती ।’’

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा ,‘‘ भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की ।’’ पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, कृष्णमचारी श्रीकांत, इरफान पठान, और ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लिखा ,‘‘ जय हिंद ।’’ भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और बीजेपी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने आपरेशन सिंदूर तस्वीर के साथ लिखा ,‘ जय हिंद ।’ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आपरेशन सिंदूर की तस्वीर के साथ लिखा ,‘‘ भारतीय सशस्त्र बल ने प्रतिकूलता को सशक्त फतेह में बदल दिया । भारतीय सेना के शौर्य और साहस ने हम सभी को गौरवान्वित किया है ।’’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी भारत की कड़ी प्रतिक्रिया की सोशल मीडिया पर सराहना की। ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी इसकी सराहना की। विजेंदर ने लिखा ‘‘ भारत माता की जय ।’’ योगेश्वर ने लिखा ,‘‘ आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं करेगा भारत । जय हिंद, जय जवान।’’  शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती ने लिखा ,‘‘ मुझे खुशी है कि भयानक पहलगाम हमले के बाद भारत ने आपरेशन सिंदूर के जरिये माकूल जवाब दिया । आतंकवाद का जवाब दिया ही जाना चाहिये । आपरेशन का कितना सुंदर नाम । भारत माता की जय ।’’

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने लिखा, ‘‘तिरंगा झुकता नहीं है और जो हमारे संकल्प की परीक्षा लेंगे, वे हमारी आग का सामना करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ जवाब नहीं है, इससे याद दिलाया गया है कि हम क्या हैं। हम कहां खड़े हैं। अपने सैनिकों को सलाम करता हूं। जय हिंद।’’ भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और पूर्व फर्राटा धाविका पीटी उषा ने लिखा, ‘‘भारत में और दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। ’’

पूर्व विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने लिखा, ‘‘हमारे फौजी धमकी नहीं देते, कार्रवाई करते हैं। आपरेशन सिंदूर उन वीरों का प्रमाण है जो केवल साहस की भाषा बोलते हैं। ’’ पूर्व पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने कहा कि वह सशस्त्र बलों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘भारतीय सेना अपनी जान की बाजी लगाकर देश पर हुए आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारत मां की रक्षा और हम सब की सुरक्षा और शांति के लिए इस लड़ाई में आपके जज्बे और बहादुरी को मैं सलाम करती हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह हर कदम पर आपकी रक्षा करे और आपको जल्द ही विजय प्रदान करें।’’ पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने लिखा, ‘‘सटीकता। उद्देश्य। ताकत। भारत इसी तरह जवाब देता है।’’

पूर्व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इसे ‘देश के लिए गर्व का क्षण’ बताया। इशांत ने लिखा, ‘‘आपरेशन सिंदूर हमें याद दिलाता है कि साहस, रणनीति और एकता के साथ भारत किसी भी चुनौती से पार पा सकता है। देश के लिए गर्व का क्षण!’’ भारत के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने लिखा, ‘‘जब आतंकी हमला होता है तो भारत और भी ऊंचा खड़ा होता है! साहस को कार्रवाई में बदलने के लिए हमारी भारतीय सेना को सलाम।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *