Olympics: 2036 ओलंपिक में होस्टिंग की दावेदारी मजबूत करने के लिए खेल के बुनियादी ढांचे को बेहतर करने पर जोर- केंद्रीय खेल मंत्री

Olympics: भारत ने 2036 के ओलंपिक में होस्टिंग का दावा पहले ही पेश कर दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि सरकार अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए खेल के बुनियादी ढांचे और विकास में तेजी ला रही है।

उन्होंने कहा, “स्पोर्ट्स सेक्टर में ‘खेलो इंडिया’ के तहत आमूल-चूल बदलाव हो रहा है। 2036 के ओलंपिक्स इंडिया में होस्ट हों, उसके लिए भारत ने ऑलरेडी अपना दावा पेश कर दिया है यानी कि अपना इंटरेस्ट दिखा दिया है इसीलिए स्पोर्ट्स डेवेलपमेंट और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से काम कर रहे हैं।”

खेल मंत्री ने ITBP और CRPF के जवानों के साथ नेशनल स्टेडियम से रायसीना हिल्स के सफर में रविवार को तीन किलोमीटर तक साइकिल चलाई। उन्होंने साइकल चलाने को दिल्ली में प्रदूषण का हल भी बताया।

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा,”स्वाभाविक है साइक्लिंग से फिट इंडिया मूवमेंट आगे बढ़ती है, साइकिलिंग पॉल्यूशन का भी सॉल्यूशन है, साइकिलिंग बेस्ट एक्सरसाइज भी है इसलिए हम सभी लोगों को ‘संडे ऑन साइकल’ अभियान के साथ जुड़ना चाहिए और सप्ताह में एक बार साइक्लिंग करना चाहिए।”

“स्पोर्ट्स सेक्टर में ‘खेलो इंडिया’ के तहत आमूल-चूल बदलाव हो रहा है। 2036 के इंडिया में होस्ट हो, उसके लिए भारत ने ऑलरेडी अपना दावा पेश कर दिया है यानी कि अपना इंटरेस्ट दिखा दिया है और इसलिए हमें 2036 में ओलंपिक्स गेम्स इंडिया में करानी हो तो हमें स्पोर्ट्स डेवलपमेंट और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों साइड में काम करना होगा जो हम तेजी से कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *