Noida: पूर्व युवा विश्व चैंपियन सेना की बॉक्सर अरुंधति चौधरी ने सातवीं एलीट महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 66 किलोग्राम में स्वर्ण पदक हासिल किया, उन्होंने पूर्व युवा विश्व चैंपियन असम की अंकुशिता बोरो को पांच-जीरो से हराया।
इससे पहले अरुंधति चौधरी 75 किलो भार वर्ग से बाहर हो गई थी, अरुंधति ने जीत के लिए पूरी जी-जान से खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। जिससे वो चैंपियनशिप का ताज हासिल कर पाई।
नेशनल चैंपियन बनने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि वो दो साल से स्वर्ण पदक से चूकने के बाद इसके लिए तरस रही थीं और उन्हें स्वर्ण पदक हासिल करने का पूरा भरोसा था।
महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सातवें एडिशन में 300 से ज्यादा भारतीय मुक्केबाजों ने 12 वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया।