New Delhi: देशभर में 29 अगस्त को मनाए जाने वाले नेशनल स्पोर्ट्स डे (राष्ट्रीय खेल दिवस) को लेकर ज़ोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। इस बार यह आयोजन फिट इंडिया मिशन के नेतृत्व में तीन दिवसीय खेल और फिटनेस अभियान के रूप में मनाया जाएगा, जिसका थीम है – ‘एक घंटा, खेल के मैदान में’।
इस खास मौके पर कई मशहूर खिलाड़ी अपने-अपने शहरों या ट्रेनिंग केंद्रों से इस अभियान में हिस्सा लेंगे। इसमें पैरा एथलीट सुमित अंतिल, शूटर श्रेयसी सिंह, तलवारबाज़ भवानी देवी और नाविक विष्णु सरवणन शामिल हैं। पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रणव सूरमा भी इस महोत्सव का हिस्सा होंगे।
खेल दिवस के दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिनकी जयंती पर हर साल यह दिन मनाया जाता है। अभिनव बिंद्रा, सुनील छेत्री, मुरली श्रीशंकर, पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, मनिका बत्रा जैसे बड़े खिलाड़ियों ने देशवासियों से इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया की अपील पर देशभर के राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इसे जन आंदोलन के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों ने संबंधित विभागों को तैयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।
इस वर्ष का आयोजन ओलंपिक 2036 की भारत में मेज़बानी की तैयारी के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि हर गली, हर मैदान में भारत खेले और हर नागरिक रोज़ाना कम से कम 60 मिनट शारीरिक गतिविधि करे। देशभर के सांसद, मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधि भी इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर जनता को प्रेरित करेंगे। कई राज्यों ने पहले से ही खेल प्रतियोगिताएं और जागरूकता अभियान शुरू कर दिए हैं।