MS Dhoni: एम. एस. धोनी के सुपरफैन राम बाबू ने टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के भारत लौटने पर उनका अनोखे अंदाज में स्वागत किया, उन्हें मोटरसाइकिल से भारतीय क्रिकेट टीम की बस का पीछा कर तिरंगा लहराते हुए देखा गया।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम को सात रन से हरा दिया। इसके बाद से ही बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खतरनाक तूफान की वजह से भारतीय टीम वहां से जल्द रवाना नहीं हो सकी थी।
वहीं टीम इंडिया के स्वागत के लिए भारी संख्या में एयरपोर्ट के बाहर फैंस पहुंचे, जिनको कप्तान रोहित शर्मा ने निराश नहीं किया और ट्रॉफी को हाथ में ऊपर उठाकर सभी को उसका दीदार कराया।