Mirabai Chanu: स्टार भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने यहां विश्व चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता। इसके साथ ही इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में उनका शानदार रिकॉर्ड और मजबूत हो गया, जहां वे पहले भी दो बार पदक जीत चुकी हैं।
2017 की विश्व चैंपियन और 2022 की रजत पदक विजेता ने कुल 199 किलोग्राम (स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम) वजन उठाकर 49 किलोग्राम वर्ग से नीचे आने के बाद भी पदक जीतने वालों में जगह बनाई।
चानू को स्नैच में दिक्कत हुई और वे 87 किलोग्राम के दो प्रयासों में असफल रहीं, लेकिन क्लीन एंड जर्क में उन्होंने लय हासिल कर ली और अपने सभी तीनों प्रयास सफलतापूर्वक पूरे किए।
क्लीन एंड जर्क में पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक चानू ने 109 किलोग्राम, 112 किलोग्राम और 115 किलोग्राम वजन आसानी से उठाया।
उन्होंने आखिरी बार 115 किलोग्राम वजन टोक्यो ओलंपिक 2021 में उठाया था, जहां उन्होंने रजत पदक जीता था।
मीराबाई के मुख्य कोच विजय शर्मा ने पहले पीटीआई वीडियो से कहा था कि इस बार विश्व चैंपियनशिप का लक्ष्य 200 किलोग्राम का आंकड़ा पार करना होगा।
उत्तर कोरिया की री सोंग गम ने 213 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक और थाईलैंड की थान्याथॉन सुकचारोन ने 198 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है।