Lionel Messi: फुटबॉलर लियोनल मेसी पहुंचे भारत, 70 फुट ऊंची प्रतिमा का किया वर्चुअल अनावरण

Lionel Messi: फैंस को जिस लम्हे का इंतजार था वो आ गया, अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत पहुंच चुके हैं। G.O.A.T टूर के तहत उनका पहला ठिकाना कोलकाता है,  इसके बाद वह हैदराबाद, मुंबई और फिर आखिर में दिल्ली पहुंचेंगे।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फुटबॉल आइकॉन लियोनेल मेसी से मुलाकात की है, भारतीय फैंस के लिए उस समय एक यादगार पल बन गया, जब एक्टिंग की दुनिया के ‘बादशाह’ शाहरुख खान और फुटबॉल की दुनिया के ‘किंग’ लियोनेल मेसी की मुलाकात हुई।  कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों दिग्गज एकसाथ नजर आए। इस दौरान दोनों दिग्गजों ने मुस्कुराहट के साथ गर्मजोशी से एक-दूसरे से मुलाकात की, मेस्सी ने साल्ट लेक स्टेडियम से अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण भी किया।

लियोनल मेसी से मिलने के इच्छुक सेलेब्रिटीज की कतार लगातार बढ़ती जा रही है। आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन और आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी से मुलाकात की और उन्हें एक खास तोहफा भी दिया।

अपनी 70 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करने के तुरंत बाद, लियोनल मेसीने भारत पहुंचने पर अपनी पहली प्रतिक्रिया साझा की। अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि वह देश में और विशेष रूप से कोलकाता में आकर खुश हैं और अपनी आगे की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं। लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी इस अवसर पर उनके साथ थे।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और लियोनल मेसी की तस्वीरें वाले पोस्टर लगाए गए हैं। फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेस्सी आज अपने ‘G.O.A.T इंडिया टूर’ के तहत शहर का दौरा करेंगे।

होटल के बाहर जुटे फैंस-

मेसी जिस होटल में रुके हैं, फैंस उसके बाहर भारी संख्या में जमा हो गए। साथ ही सॉल्ट लेक स्टेडियम, जहां दोपहर में मेसी पहुंचेंगे। उसके बाहर भी भारी संख्या में फैंस जुटे हुए हैं। आज ही मेसी कोलकाता में अपनी मूर्ति का भी अनावरण करेंगे। इस मूर्ति में मेसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी थामे हुए हैं।

मेसी ने कोलकाता में 70 फीट ऊंची अपनी प्रतिमा का भी अनावरण किया, सुरक्षा व्यवस्था के चलते इसे वर्चुअल रखा गया, लेकिन उत्साह बिल्कुल वास्तविक था और अब मेसी सीधे सॉल्ट लेक स्टेडियम के लिए रवाना हो रहे हैं जहां प्रशंसक सुबह से उनका इंतजार कर रहे हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *