Lawn Tennis: फाइनल में महाराष्ट्र का सामना गुजरात (महिला) से और कर्नाटक का सामना तमिलनाडु (पुरुष) से ​​होगा

Lawn Tennis: 38वें राष्ट्रीय खेलों के लॉन टेनिस इवेंट में महिला सिंगल में महाराष्ट्र और गुजरात के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जबकि पुरुष सिंगल में कर्नाटक और तमिलनाडु की टीमें आमने-सामने होंगी। कर्नाटक ने सर्विसेज पर 2-1 से कड़ी टक्कर के बाद पुरुष फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पुरुष सिंगल 2 मैच में सर्विसेज के ऋषभ अग्रवाल ने कर्नाटक के निकी के. पूनाचा को 6-4, 1-6, 6-1 से हराया।

हालांकि, कर्नाटक ने वापसी की और पुरुष सिंग 1 मैच में प्रज्वल देव ने सर्विसेज के इशाक इकबाल को 6-2, 3-6, 6-3 से हराया। पुरुष डबल मैच में कर्नाटक के प्रज्वल देव और निकी के. पूनाचा ने सर्विसेज के ऋषभ अग्रवाल और फैजल कमर को 6-3, 6-4 से हराकर अपनी टीम पक्की की।

तमिलनाडु ने महाराष्ट्र के खिलाफ 2-1 की रोमांचक जीत के बाद फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पुरुष एकल दो मैच में महाराष्ट्र के अर्नव विजय पापा ने तमिलनाडु के अभिनव एस संजीव को 3-6, 6-7 (3) से हराया।

तमिलनाडु ने भी जोरदार जवाब दिया, जिसमें मनीष सुरेश कुमार ने पुरुष सिंगल 1 मैच में महाराष्ट्र के प्रसाद विजयकुमार इंगले को 6-1, 6-2 से हराया। आखिरी पुरुष डबल मैच कांटे का रहा, जिसमें तमिलनाडु के लोहित अक्ष बाथरीनाथ और मनीष सुरेश कुमार ने महाराष्ट्र के प्रसाद विजयकुमार इंगले और संदेश दत्तात्रेय कुर्ले को 6-2, 6-7 (1), (10-6) से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की।

महाराष्ट्र ने महिलाओं के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु को 2-0 से हराया। महिला सिंगल 2 में महाराष्ट्र की आकांक्षा नितुरे ने तमिलनाडु की दीया रमेश को 7-5, 6-4 से हराया और महिला सिंगल 1 में महाराष्ट्र की वैष्णवी अदकर ने तमिलनाडु की लक्ष्मीप्रभा अरुणकुमार को 7-6(6), 6-3 के स्कोर से करीबी मुकाबले में हराकर जीत पक्की की। हरियाणा के खिलाफ 2-0 की शानदार जीत के साथ गुजरात ने महिलाओं के फाइनल में प्रवेश किया।

महिला सिंगल 2 में झील देसाई ने हरियाणा की अंजलि राठी को 6-1, 3-6, 7-6(1) के स्कोर से हराकर गुजरात के लिए खाता खोला, जबकि वैदेही चौधरी ने महिला सिंगल 1 में हरियाणा की अदिति रावत को 6-1, 6-2 से हराकर गुजरात के लिए फाइनल में जगह पक्की की। पुरुष वर्ग में कर्नाटक का मुकाबला तमिलनाडु से और महिला वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र का मुकाबला गुजरात से होगा। ऐसे में आगे कड़ी टक्कर होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *