Kho Kho World Cup: अगले साल 13 से 19 जनवरी तक दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में पहला खो खो विश्व कप आयोजित किया जाएगा, टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी जानकारी दी।
ये टूर्नामेंट भारत के पारंपरिक खेल को वैश्विक मंच पर ले जाने का मौका है।
खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने बुधवार को पहली बार आयोजित होने जा रहे खो खो विश्व कप की तारीखों का ऐलान, ट्रॉफी और लोगो लॉन्च किया।
टूर्नामेंट में 24 देश हिस्सा लेंगे, जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें होंगी। टूर्नामेंट में प्रत्येक डिविजन में 16 टीम होंगी, जिससे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।