Kho Kho WC: खो-खो विश्व कप में दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में भारत अपने पहले मैच में अब नेपाल से भिड़ेगा, पाकिस्तान टीम की भागीदारी पक्की ना होने के बाद ये फैसला लिया गया है।
भारत का पहले उद्घाटन मैच में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होना था लेकिन पाकिस्तान टीम के अभी तक टूर्नामेंट में ना शामिल होने की वजह से ये बदलाव किया गया है।
भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने पीटीआई वीडियो से कहा कि अब भारत का मैच नेपाल से होगा। हमें अब भी उम्मीद है कि पाकिस्तान टीम हिस्सा लेगी लेकिन आखिरी फैसला सरकार करेगी।
13 से 19 जनवरी तक होने वाली इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में 39 टीमें भाग लेंगी, पुरुषों की 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। लीग मैच 16 जनवरी को समाप्त होंगे जिसके बाद 17 जनवरी से प्ले-ऑफ शुरू होगा।
पुरुषों का फ़ाइनल 19 जनवरी को खेला जाएगा. भारत ग्रुप ए में है जिसमें नेपाल, पेरू, ब्राजील और भूटान की टीमें भी है।महिला वर्ग में 19 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है, भारत ग्रुप ए में ईरान, मलेशिया और दक्षिण कोरिया के साथ है। भारत की महिला टीम अपने शुरुआती मैच में 14 जनवरी को दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी।