Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली की भावनाओं को दोहराते हुए दौरे के दौरान खिलाड़ियों के परिवारों की मौजूदगी का समर्थन किया। उनका मानना है कि इससे मुश्किल मुकाबलों के बाद खिलाड़ियों को तनाव से राहत मिल सकेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 1-3 की हार के बाद बीसीसीआई ने एक निर्देश जारी किया था, जिसके तहत 45 दिन से ज्यादा लंबे दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार 14 दिन से ज्यादा उनके साथ नहीं रह सकेंगे।
छोटे दौरों पर खिलाड़ियों की पत्नी, बच्चे या गर्लफ्रेंड अधिकतम एक सप्ताह तक उनके साथ रह सकते हैं। विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के परिवार हाल ही में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में थे, लेकिन वे टीम होटल में नहीं रुके। परिवारों के ठहरने का खर्च खिलाड़ियों ने उठाया, बीसीसीआई ने नहीं।
कपिल देव ने ग्रांट थॉर्नटन आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट की ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर कहा कि किसी भी दौरे पर आपको अपने परिवार के साथ रहने की जरूरत होती है।
उन्होंने कहा कि जब वह खेलते थे तब खिलाड़ियों की तरफ से क्रिकेट बोर्ड को सुझाव देते थे कि पहले हाफ वे खेल पर फोकस करेंगे और दौरे के दूसरे हाफ में परिवार भी उनके साथ मिलकर मैच के मजे ले सकते हैं। उनके मुताबिक एक मिश्रण होना चाहिए।