IPL Playoffs: IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स का मानना है कि पहले क्वालीफायर में RCB से मिली हार के बाद टीम इससे उबरकर फाइनल में पहुंचने पर ध्यान दे और एक बार फिर RCB से भिड़े। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने फाइनल का अपना टिकट पक्का कर लिया है।
गुरुवार को RCB के खिलाफ क्वालीफायर 1 में PBKS को आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। अब फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर 2 पर निर्भर है। चंडीगढ़ में अपने घरेलू मैदान पर किंग्स की टीम 14 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई।
युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा (3/17) ने RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (3/21), यश दयाल (2/26) और भुवनेश्वर कुमार (1/17) के तीन विकेट चटकाए। PBKS का स्कोर सातवें ओवर में पांच विकेट पर 50 रन था। जवाब में RCB ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर जीत दर्ज की। फिलिप साल्ट ने 27 गेंदों में 56 रन बनाए।