IPL Playoffs: टॉप की रेस में GT, घर में लखनऊ से भिड़ंत

IPL Playoffs: पूर्व चैम्पियन गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में गुरुवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स से खेलेगी तो उसका इरादा जीत की लय को कायम रखते हुए शीर्ष दो में जगह पक्की करने का होगा । अब तक 12 मैचों में 18 अंक ले चुकी टाइटंस प्लेआफ में जगह बना चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के 17 अंक हैं और शीर्ष दो के लिए मुकाबला रोचक है । गुजरात ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स 12 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद ही लखनऊ टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई थी। इस मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच होगी खास टक्कर।

ऋषभ पंत VS मोहम्मद सिराज

IPL Playoffs

एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने सिराज के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है और 185.10 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 47 गेंदों पर 87 रन बनाए हैं। हालांकि, इस जोखिम भरी रणनीति की उन्हें कीमत चुकानी पड़ी है। सिराज ने नौ मुकाबलों में पंत को चार बार आउट किया है, जिससे उनका औसत 21.75 पर आ गया है। पंत का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा नहीं रहा है, उनके नाम अब तक केवल एक अर्धशतक दर्ज है। दूसरी ओर, सिराज ने गेंद से GT के लिए भरोसा जताया है। ऐसे में आज के मैच में दोनों के बीच टक्कर देखने को मिल सकता है।

डेविड मिलर VS मोहम्मद सिराज

IPL Playoffs

डेविड मिलर के खिलाफ भी सिराज ने बढ़त हासिल की है। चार आईपीएल मुकाबलों में मिलर ने 13 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाए हैं, जिसमें से दो बार वे GT पेसर के हाथों आउट हुए हैं। ये आंकड़े मिलर के संघर्ष को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं।हालांकि, डेथ ओवरों में मिलर तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन सिराज उनके लिए एक कठिन प्रतिद्वंद्वी साबित हुए हैं। उम्मीद है कि आज के मैच में एक बार फिर दोनों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिले।

शुभमन गिल VS आवेश खान

IPL Playoffs

शुभमन गिल और आवेश खान के बीच मुकाबला भी देखने लायक है। गिल ने आवेश के खिलाफ 54 गेंदों पर 66 रन बनाए हैं, जबकि तेज गेंदबाज ने उन्हें तीन बार आउट किया है। शुभमन गिल का आवेश खान के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 22 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 122.22 है। गिल इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं और GT की पारी को शीर्ष से संभाल रहे हैं। हालांकि, आवेश की पिछली सफलता को देखते लखनऊ की कोशिश होगी कि पावरप्ले में जल्दी ही तेज गेंदबाज को तैनात करके GT की रन गति को रोका जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *