IPL 2025: आर. साई किशोर ने क्रुणाल पांड्या को सिर्फ तीन गेंदें फेंकी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के 13वें और 15वें ओवर में फेंकी गई उन गेंदों ने दुनिया को दिखा दिया कि गुजरात टाइटंस के इस स्पिनर के अंदर टी20 गेंदबाज के तौर पर कितनी काबिलियत छिपी हुई है। 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर साई किशोर ने बैक-ऑफ-द-लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर क्रुणाल ने आसान रिटर्न कैच दे दिया।
लोग ये जानकार हैरान रह गए कि साई किशोर ने कैरम बॉल डाली थी। ऐसा इसलिए क्योंकि बाएं हाथ के स्पिनर के लिए ऐसी गेंद फेंकना असामान्य बात है। हालांकि ये बात साई किशोर पर लागू नहीं होती क्योंकि वे हर बार मैदान पर कुछ नया अंदाज दिखाकर अपने विरोधियों को चौंकाते रहे हैं।
इस 28 साल के स्पिनर ने मैच के बाद खुलासा किया कि वे पिछले कुछ सीजन से कैरम बॉल पर काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने किसी भी तरह के मैच में अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया था। किशोर ने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में प्रासंगिक बने रहने के लिए आपको हमेशा अपने खेल में कुछ नया जोड़ना होगा। मैं पिछले तीन-चार साल से इसका अभ्यास कर रहा था लेकिन मैंने कहीं भी इसका इस्तेमाल नहीं किया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं IPL में इसका उपयोग करने को लेकर आश्वस्त था और मैंने खुद पर भरोसा बनाए रखा।’’ उनकी गेंदबाजी उनके जीवन का विस्तार है। यहां वे एक साधक हैं जो हर दिन कुछ नया करना और नया अनुभव करना चाहता है।