IPL 2025: आईपीएल के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार के 24 रन पर 4 विकेट की बदौलत सोमवार को वानखेड़े स्टेडियय में कोलकाता नाइट राइडर्स को 116 रन पर समेट दिया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने शानदार शुरुआत की और आईपीएल में डेब्यू करते हुए चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए।
अश्वनी कुमार के अलावा दीपक चाहर ने 19 रन देकर दो विकेट लिए।
केकेआर की तरफ से अंगकृष रघुवंशी ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे।