IPL 2025: अपना पहला मुकाबला हारने के बाद ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम इंडियन प्रीमियर लीग में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जब हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसे बल्लेबाजी में SRH के बेहद आक्रामक रवैये से सावधान रहना होगा। पिछले साल की उप-विजेता रही SRH ने 2024 सीजन में जहां अपना सफर थामा था, वहीं से इस सीजन में आगे बढ़ते हुए पहले मैच में ही आईपीएल में सबसे बड़े स्कोर का रिकार्ड लगभग तोड़ दिया था। उसने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से करारी शिकस्त दी।
इस बड़ी जीत ने सनराइजर्स हैदराबाद को सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट के कारण अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है। ऐसे में अपनी चौतरफा ताकत को देखते हुए पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम लीग में अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी। SRH ने अपने नए खिलाड़ी ईशान किशन के शतक और दूसरे बड़े बल्लेबाजों के दमखम की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 6 विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया।
इस तरह की बल्लेबाजी का SRH का अंदाज विरोधियों के लिए डराने वाला हो सकता है। लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की महारथ रखने वाले बल्लेबाजों की मौजूदगी SRH को आईपीएल सर्किट में सबसे ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी यूनिट बनाती है। सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख खिलाड़ियों अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन के साथ ईशान किशन को शामिल करना एक और मास्टरस्ट्रोक है। इसके अलावा, नीतीश कुमार रेड्डी ने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 200 से ज्यादा रन बनाए।
किशन एक मिशन पर लगे हुए दिखाई दिए। मुंबई इंडियंस द्वारा आउट किए जाने के बाद उन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी में छह छक्के और 11 चौके लगाए। ऐसी परिस्थितियों में, LSG को सटीक गेंदबाजी योजना बनाने की जरूरत होगी क्योंकि आईपीएल में छोटी सी गलती भी महंगी साबित हो रही है। आईपीएल के पहले पांच मैचों में 119 छक्के लग चुके हैं।
इस सीजन के पहले मैच में LSG को दिल्ली कैपिटल्स से एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उसके बल्लेबाजों ने भी बेहतर अंदाज दिखाया लेकिन मध्य ओवरों में अपनी राह से भटक गए, जो महंगा साबित हुआ। LSG ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी आठ ओवरों में छह विकेट गंवाए और केवल 76 रन जोड़े। शुरुआती विकेटों के बावजूद वे निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं डाल पाए। आशुतोष शर्मा की नाबाद 66 रनों की पारी ने दिल्ली को जीत दिला दी।
LSG के नए कप्तान ऋषभ पंत का टीम के साथ पहला मैच एक तरह से भुलाने वाला खेल रहा। बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने सिर्फ छह गेंदें खेलीं और वे बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इतना ही नहीं जब डीसी को आखिरी ओवर में छह रन की जरूरत थी और एक विकेट बाकी था, तब उन्होंने स्टंपिंग का एक मौका भी गंवा दिया। निकोलस पूरन अपने स्ट्रोकप्ले में शानदार थे जबकि मिचेल मार्श भी लय में दिखे।
लखनऊ सुपर जायंट्स को ये पता होगा कि अगर उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला जीतना है तो उनके गेंदबाजों को दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा। स्पिनर रवि बिश्नोई के अलावा, LSG को मणिमारन सिद्धार्थ और दिग्वेश राठी की जोड़ी से भी काफी उम्मीदें होंगी। उन्होंने डीसी के खिलाफ कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए थे। शार्दूल ठाकुर से भी टीम उम्मीदें लगाए होगी।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।
मैच भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।