IPL 2025: गुजरात टाइटंस की हार के बाद साई सुदर्शन, कहा- कैच छूटने से हमें नुकसान हुआ

IPL 2025:  आईपीएल एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस की मुंबई इंडियंस के हाथों 20 रन से हार के बाद, सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैच छूटने को निर्णायक मोड़ बताया।

49 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली वाले सुदर्शन ने अफसोस जताते हुए कहा, “निश्चित रूप से हमें इसकी थोड़ी कीमत चुकानी पड़ी। अगर हम कैच पकड़ लेते तो शायद स्थिति अलग होती।

उन्होंने कहा कि हमने रोहित शर्मा के दो और सूर्यकुमार यादव के एक कैच को छोड़े, जिससे मुंबई ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। सुदर्शन ने कहा कि “शायद इससे कुछ चीजें बदल सकती थीं।”

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हरा दिया। शुक्रवार को न्यू चंडीगढ़ में खेले गए एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर सिर्फ 208 रन बना पाई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *