IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक अहम मुकाबले में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया। इस परिणाम ने SRH के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने मुकाबले के बाद मीडिया से बातचीत में गहरा अफसोस जताया और टीम की मौजूदा सत्र की असंगत प्रदर्शन शैली को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “ये निराशाजनक है कि हम बड़ी उम्मीदों के साथ टूर्नामेंट में आए थे। लेकिन हम अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा पाए, और यही हमारे बाहर होने की मुख्य वजह रही।”
विटोरी ने यह भी माना कि SRH की टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी, लेकिन खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को एक साथ और सही समय पर नहीं ला पाए। उन्होंने कहा, “हम पूरी तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाए और आज एक पूर्ण प्रदर्शन की शुरुआत हो सकती थी। ये निराशाजनक है कि हम इसे खत्म नहीं कर पाए, लेकिन यही क्रिकेट है – कभी आप जीतते हैं, कभी सीखते हैं।”
SRH ने इस सीजन में कई मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही। वहीं, बारिश से रद्द हुए इस मैच ने टीम की किस्मत पर अंतिम मुहर लगा दी। SRH के खाते में एक अतिरिक्त अंक जरूर जुड़ा, लेकिन वह प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी नहीं था। अब SRH की टीम बाकी बचे मुकाबलों में सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए टूर्नामेंट का समापन करेगी। डेनियल विटोरी ने यह भी संकेत दिए कि टीम अगले सीजन के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देकर भविष्य की योजना बनाना शुरू कर सकती है।