IPL 2025: प्रभसिमरन की पारी ने उन्हें टीम में बनाए रखने की मेरी इच्छा को सही साबित किया – रिकी पोंटिंग

IPL 2025: पंजाब किंग्स (PBKS) के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि वे प्रभसिमरन सिंह को टीम में बनाए रखने से खुश हैं, जो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद सलामी बल्लेबाज को टीम में रखने की उनकी उत्सुकता को सही साबित करता है।

प्रभसिमरन ने धर्मशाला में 48 गेंदों पर 91 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की। जवाब में LSG 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन ही बना सकी।

पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे लगता है कि अब हम ये समझने लगे हैं कि मैं प्रभसिमरन को टीम में बनाए रखने के लिए इतना उत्सुक क्यों था। वो एक बहुत अच्छा युवा खिलाड़ी है और वो इस टीम को सफलता दिलाने के लिए उत्सुक है और उसने आज रात जिस तरह से खेला, उससे ये साबित हो गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *