IPL 2025: गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर 38 रनों की शानदार जीत के साथ IPL 2025 में अपना दबदबा जारी रखा और प्लेऑफ में जगह बनाने के एक कदम और करीब पहुंच गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने कप्तान शुभमन गिल की 38 गेंदों पर 76 रनों की तेज तर्रार पारी और जोस बटलर के 64 रनों की बदौलत टीम ने 224/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
जवाब में SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार 74 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को लड़ने का मौका दिया, लेकिन टाइटंस की कसी गेंदबाजी के कारण हैदराबाद 186/6 पर ही सिमट गई। शानदार शुरुआत के बावजूद SRH बीच के ओवरों में इसका फायदा उठाने में नाकाम रही, जिससे GT ने शिकंजा कस लिया।
इस हार के साथ, सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 से आधिकारिक रूप से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स बाहर हो चुकी हैं। गुजरात के लिए ये जीत टूर्नामेंट के अंतिम चरण में खिताब के दावेदार के रूप में उनकी स्थिति को और मजबूत करती है।