IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चार विकेट से शिकस्त दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरन ने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 52 गेंदों में 88 रन ठोके, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
हालांकि उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा समर्थन नहीं मिला। पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। इसके अलावा तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने दो अहम विकेट लेकर सीएसके की पारी पर ब्रेक लगाया। चहल ने 14वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर चेन्नई की पारी को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने सबसे पहले शिवम दुबे को स्लॉग स्वीप पर कैच आउट कराया, फिर महेंद्र सिंह धोनी को पहली ही गेंद पर बोल्ड किया और अगली गेंद पर रविंद्र जडेजा को LBW कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) की शुरुआत तेज रही। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 54 रन बनाए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने धैर्य और आक्रमण का शानदार संतुलन दिखाते हुए 41 गेंदों में 72 रन ठोके। जब श्रेयस आउट हुए तब पंजाब को जीत के लिए 20 गेंदों में 28 रन की जरूरत थी, जिसे लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने आसानी से पूरा कर लिया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स (PBKS) ने प्लेऑफ की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ाया है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को इस हार से झटका लगा है।