IPL 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के IPL 2025 में सबसे कम उम्र में शतक बनाने पर सराहना की और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया। सूर्यवंशी ने IPL में 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर धमाल मचा दिया, जिसमें 11 छक्के और सात चौके शामिल हैं। राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेली।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा- “बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई और शुभकामनाएं, जो IPL के इतिहास में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी मेहनत और प्रतिभा से वे भारतीय क्रिकेट की नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। सभी को उन पर गर्व है। मुझे 2024 में वैभव और उनके पिता से मिलने का मौका मिला… IPL में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मैंने उन्हें फोन पर बधाई दी। उन्हें राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का नकद इनाम भी दिया जाएगा। मैं कामना करता हूं कि वो भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान बनाए और देश का नाम रोशन करे।”
आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024… pic.twitter.com/n3UmiqwTBX
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 29, 2025
उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट में वैभव को बधाई दी। उन्होंने कहा, ”हर बिहारी को वैभव सूर्यवंशी पर गर्व है। एनडीए सरकार हर कदम पर खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। उनके असाधारण प्रदर्शन के कारण सीएम नीतीश कुमार जी ने उन्हें 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।”
बिहार के लाल #वैभव_सूर्यवंशी जी का IPL में असाधारण प्रदर्शन और प्रतिभा को सम्मान देते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि घोषित की है।
सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले श्री वैभव सूर्यवंशी को फिर एक बार बधाई एवं शुभकामनाएं। वैभव सूर्यवंशी… pic.twitter.com/Y8KrmgqtPz
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) April 29, 2025