IPL 2025: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम चरण में है, शीर्ष चार की दौड़ तेज हो गई है, 2025 के सीजन में दो सलामी जोड़ियों ने अपना दबदबा दिखाया है। विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल और शुभमन गिल-साई सुदर्शन की जोड़ी मैदान पर दमदार साबित हुई है। आइए तुलना करते हैं और देखते हैं कि इस साल किस जोड़ी ने बल्ले से कितना बेहतर कमाल दिखाया है।
कोहली-पडिक्कल:
आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सलामी बल्लेबाजों विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कुछ सबसे सफल जोड़ियों को पीछे छोड़ते हुए अपना दमखम दिखाया है।
वे गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी से होड़ लगाते दिख रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान, कोहली और पड्डिकल ने दूसरे विकेट के लिए 51 गेंदों पर 95 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी ने सीजन की सात पारियों में कुल 429 रन जोड़े हैं।
गिल-सुदर्शन:
साई सुदर्शन और शुभमन गिल की युवा और शानदार सलामी जोड़ी ने इस सीजन में तूफान मचा दिया है। उन्होंने जमकर रन बनाए हैं और अपने मनमाफिक अंदाज में गेंदबाजी आक्रमण पर हावी रहे हैं। दोनों ने साथ बल्लेबाजी करते हुए सीजन के आठ मैचों में 448 रन बनाए हैं।
सुदर्शन ने अपने जोड़ीदार गिल से ज्यादा रन बनाए हैं। ये जोड़ी पावर-प्ले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है, ढीली गेंदों पर सावधानी से रन बनाती है और अपना विकेट नहीं गंवाती, हालांकि बीच के ओवरों में उनके सब्र का बांध टूट जाता है।
गिल और सुदर्शन का अंदाज ऐसा है कि अगर दोनों में से कोई एक किसी मैच में नाकाम होता है तो दूसरा लंबे वक्त तक क्रीज पर टिका रहता है ताकि टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया जा सके।
Good https://lc.cx/xjXBQT