IPL 2025: IPL में 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) का मुकाबला रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से बेंगलुरु में ही होना है। इस मुकाबले से पहले एक बात बहुत ध्यान देने वाली है कि इस सीजन में RCB ने अभी तक अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं जीता है हालांकि पॉइंट टेबल में RCB तीसरे नंबर पर है। दूसरी तरफ RR है जो इस सीजन में आठ मैच में से केवल दो ही जीत पाई है। 24 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में RCB जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। RCB के अगले तीन मैच में से दो घरेलू मैदान पर होने हैं।
माना जा रहा है कि घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स RCB को कड़ी टक्कर दे सकती है। RCB का घरेलू प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो पर IPL में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। आठ में से पांच मैच RCB ने जीते हैं। राजस्थान रॉयल्स अभी भी बदलाव के दौर से गुजर रही है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बावजूद उनकी बल्लेबाजी में अक्सर गहराई की कमी दिखती है। मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें अक्सर ऐसे मैच गंवाने पड़े हैं।
RR दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अंतिम ओवरों में मैच हार गई थी। नियमित कप्तान संजू सैमसन की चोट RR की मुश्किल काफी बढ़ा दी है। संजू की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे रियान पराग पिछले सीजन की तरह बल्ले से कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। कुल मिलाकर बेंगलुरू में होने वाला RCB और RR का मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।