IPL 2025: पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि उनका तात्कालिक लक्ष्य इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिताब का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म करना है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनका दीर्घकालिक लक्ष्य इस टीम को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना है।
पंजाब ने इस सीजन के लिए रिकी पोंटिंग को मुख्य कोच और श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया है। टीम पहली बार चैंपियन बनने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। IPL 2025 में पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगा।
फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में पोंटिंग ने कहा, ‘‘अभी हमारा लक्ष्य IPL जीतना है। जब मैं पहली बार धर्मशाला में शिविर में खिलाड़ियों से मिला था तो मैंने उनसे कहा था कि हम पंजाब किंग्स को उसकी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा रातों रात नहीं होगा। हम इसके लिए सफर पर हैं। आपको इसे बनाना होता है।’’
e0diwu
yl5q4r