IPL 2025: गुमनामी से बाहर आकर करुण नायर ने की शानदार वापसी

IPL 2025: दो साल बाद IPL में वापसी करने वाले करुण नायर ने 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार पारी खेली। करुण ने महज 40 गेंदों में 89 रन बनाए। सीजन के अपने पहले मौके को दोनों हाथों से भुनाते हुए, करुण ने 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन इसके बावजूद डीसी 12 रनों से ये मैच हार गई।

जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में दो छक्के लगाने का कारनामा करने वाले बहुत कम बल्लेबाज हैं और अब उन चुनिंदा बल्लेबाजों में करुण नायर का नाम भी शामिल हो गया है। मैच के बाद करुण ने बताया कि कड़ी प्रैक्टिस की वजह से वे इतनी तूफानी पारी खेल पाए। इससे पहले करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। विदर्भ के लिए करुण नायर ने सभी फॉर्मेट में कुल 1870 रन बनाए।

33 साल के करुण नायर ने यह भी बताया कि पहले चार मैचों में जगह नहीं बना पाने के बाद वह मौका का फायदा उठाने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे। घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक लगाकर बड़ा मुकाम हासिल कर चुके करुण नायर का नाम आने वाले मैचों में चर्चा में रहेगा। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वापसी करने की ललक और इच्छाशक्ति लगातार बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *