IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने हरफनमौला सुनील नारायण (13 रन देकर तीन विकेट और 44 रन) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एकतरफा मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 59 गेंद रहते आठ विकेट से रौंद दिया। CSK की ये लगातार पांचवीं हार है। चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और KKR की शानदार गेंदबाजी के सामने टीम नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी। IPL में ये CSK का तीसरा सबसे कम स्कोर रहा, जो इस चरण में अब तक किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी है। KKR ने नारायण की 18 गेंद में दो चौके और पांच छक्के जड़ित 44 रन की पारी से यह लक्ष्य 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने तीन छक्के लगाकर 16 गेंद में 23 रन बनाये।
कप्तान अजिंक्य रहाणे 17 गेंद में 20 और रिंकू सिंह 12 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने एक एक चौका और एक एक छक्का लगाया। IPL के इतिहास में पहली बार CSK ने लगातार पांचवीं हार का सामना किया। पहले मैच में जीत के बाद टीम छह मैच में दो अंक लेकर नौवें स्थान पर है। KKR ने पावरप्ले में एक विकेट पर 71 रन बनाए जबकि CSK का पावरप्ले स्कोर दो विकेट पर 31 रन था। इससे पहल KKR ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद उसके अनुभवी स्पिनर सुनील नारायण ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले। CSK के लिए शुरू से ही कुछ भी सही नहीं रहा। पूरी पारी में सिर्फ आठ चौके और एक छक्का ही लग सका।
शिवम दूबे ने 29 गेंद में नाबाद 31 रन बनकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि विजय शंकर ने 29 रन बनाए। इनके अलावा CSK के केवल दो अन्य बल्लेबाजों ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण IPL के बचे हुए मैचों से बाहर होने के बाद एमएस धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं। वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए और 16वें ओवर में आउट होने से पहले चार गेंद में केवल एक रन बना सके।
CSK की पावरप्ले की समस्या जारी रही जिसमें उसने दो विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए। ये इस सत्र में छह ओवरों में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है। लगातार पांच मैच हारने के बाद भी CSK के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि अभी हार स्वीकार करने की कोई जरूरत नहीं है और पांच बार के चैंपियन के पास सही खिलाड़ी हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टीम को गहन चिंतन की जरूरत है और खिलाड़ियों को गलती देखकर सुधारनी होगी।