IPL 2025: गुजरात टाइटन्स के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स कमर की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं, फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा की।
टाइटन्स ने अपने बयान में कहा कि कीवी ऑलराउंडर स्वदेश लौट आया है। छह अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले के दौरान फिलिप्स को कमर में चोट लग गई थी।
हालांकि फिलिप्स पूरे सीजन में जीटी की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन वह एसआरएच के खिलाफ सब्सीट्यूट फील्डर के तौर थे। उसी दौरान उनको चोट लगी थी।
फिलिप्स गुजरात टाइटन्स कैंप से स्वदेश लौटने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा निजी कारणों से टीम छोड़कर स्वदेश लौट गए थे।