IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे। नियति अनुभवी खिलाड़ी को फिर से वो जिम्मेदारी सौंप रही है, जिसके लिए वे लीजेंड के रूप में जाने जाते हैं।
दरअसल सीएसके को बड़ा झटका लगा, नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए। अब उनकी जगह धोनी को टीम की कमान सौंपी गई है।
सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ये जानकारी दी। सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि “दुर्भाग्य से गायकवाड़ को टूर्नामेंट से हटना पड़ा है। उनके हाथ में फ्रैक्चर है। उनकी जगह लेने के लिए हमारे पास एम. एस. धोनी हैं। बाकी मैचों में कैप्टन के रूप में जिम्मेदारी होगी।”
“वो टीम को अच्छी तरह समझते हैं। उन्हें नया भार संभालने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। वो इसे अच्छी तरह निभा सकते हैं। उनकी अगुवाई में हम बेहतर करने की उम्मीद करते हैं।”
43 साल के धोनी ने गायकवाड़ से कप्तानी लेने पर कोई शक नहीं जताया। सीएसके को उम्मीद है कि धोनी की वापसी से किस्मत भी बदलेगी। पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम हार का सिलसिले तोड़ने की कोशिश करेगी।
इससे पहले धोनी ने 2008 से 2023 तक सीएसके की कमान संभाली थी, उनकी अगुवाई में टीम ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता। उन्होंने 2024 सीजन शुरू होने से पहले गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी थी, सीएसके अपने घरेलू मैदान चेपॉक पर कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।