IPL 2025: DC के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, RCB के बल्लेबाजों को किया बेहाल

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनरों ने उस पिच पर कमाल कर दिया जिसे आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मुश्किल माना जाता है।कुलदीप यादव और नए खिलाड़ी विपराज निगम ने शानदार गेंदबाजी कर RCB के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।

शुरुआत पॉवरप्ले में ही हो गई, जब विपराज ने सिर्फ दो रन का सटीक ओवर डाला। इतना ही नहीं विपराज निगम ने विराट कोहली का विकेट लेकर चिन्नास्वामी के दर्शकों को मायूस कर दिया था। विराट कोहली 14 गेंदों में 22 रन बनाकर विपराज निगम का शिकार बने थे। विपराज निगम ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके थे।

इसके बाद मोहित शर्मा ने लिविंगस्टोन को आउट किया। फिर कुलदीप ने अपना जादू दिखाया—पहले जितेश को गूगली से चकमा देकर आउट किया, फिर पाटीदार को भी चलता किया। कुलदीप और विपराज ने मिलकर आठ ओवर में सिर्फ 35 रन देकर आठ विकेट लिए और 23 गेंदें ऐसी डालीं जिन पर कोई रन नहीं बना। इससे RCB का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फंस गया। आखिर में टिम डेविड ने कुछ बड़े शॉट लगाए। उन्होंने 20 गेंदों में चार छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए और टीम का स्कोर किसी तरह 163 तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *