IPL 2025: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में भुवनेश्वर कुमार ने तिलक वर्मा का विकेट लेकर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।
तिलक के विकेट के साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने दिग्गज ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
भुवी के नाम अब 180 मैचों में 184 विकेट दर्ज हैं, जबकि ब्रावो के नाम 183 विकेट दर्ज हैं और तीसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा हैं जिनके नाम 170 विकेट दर्ज हैं।
उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में तिलक वर्मा को आउट कर ये उपलब्धि हासिल की। इस दौरान उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पछाड़ दिया जिनके नाम 183 विकेट दर्ज हैं।
ब्रावो, जो अपनी धीमी गेंदों और यॉर्कर के लिए मशहूर थे, अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट लिए और मुंबई इंडियंस को कई खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
चौथे स्थान पर भारत के मौजूदा स्टार जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 134 मैचों में 165 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह की डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर और गति ने उन्हें इस सूची में तेजी से ऊपर पहुंचाया है। वहीं, पांचवें नंबर पर उमेश यादव हैं, जिन्होंने 148 मैचों में 144 विकेट लिए और अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान किया।
भुवनेश्वर गेंद से जितने जोरदार हैं बल्ले से भी उतने ही शानदार हैं और 2014 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने इसे दुनिया को दिखाया। भुवनेश्वर उस साल नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक सीरीज में तीन अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। उस समय उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में जबरदस्त ऑलराउंड खेल दिखाया। भुवी ने तब दोनों पारियों में अर्धशतक (58 और 63*) जड़े और फिर गेंदबाजी में पांच विकेट चटकाए।