IPL 2025: क्रुणाल पांड्या की घातक गेंदबाजी के दमपर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराकर इस सत्र की तीसरी जीत दर्ज की।
वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 209 रन बना सकी, आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े में मुंबई को हराया है।
तिलक वर्मा (29 गेंदों में 56, चार चौके, चार सिक्स) और हार्दिक पांड्या (12 गेंदों में 42, तीन चौके, चार सिक्स) की मेहनत बेकार चली गई।
मुंबई ने मौजूदा सीजन में पांच मैचों में से चार गंवा दिए हैं। वहीं, आरसीबी ने चार मैचों में से तीन अपने नाम किए हैं।
इससे पहले, आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन जुटाए। बेंगलुरु के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए।