IPL: 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का मानना है कि भले ही खिलाड़ी अपने आर्थिक फायदे के लिए आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग को अहमियत दें, लेकिन देश का प्रतिनिधत्व करना सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
यह पूछे जाने पर कि क्या फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पैसा देश के लिए खेलने पर हावी हो रहा है, कपिल देव ने पीटीआई वीडियो के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसे लेकर हर खिलाड़ी की सोच अलग हो सकती है।
कपिल देव ने कहा कि आईपीएल की कामयाबी ने दूसरे खेलों को भी इसी तरह के मॉडल अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
कपिल देव ने कहा कि उनके लिए क्रिकेट का प्रारूप मायने नहीं रखता, उन्हें तो बस इस खेल से प्यार है।
16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल के 2026 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है। इसमें 240 भारतीयों समेत कुल 350 क्रिकेटरों की बोली लगेगी।