Indian team: एनआरएआई ने बताया कि जर्मनी के हनोवर में आयोजित दूसरी वर्ल्ड डीफ शूटर चैंपियनशिप में भारत ने सात गोल्ड समेत 21 मेडल जीते हैं। रविवार को खत्म हुए टूर्नामेंट में भारत ने सात सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की रिलीज के मुताबिक यूक्रेन सात गोल्ड, पांच सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रहा और मेजबान जर्मनी दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ तीसरे नंबर पर रहा।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन महित संधू ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (थ्रीपी) में गोल्ड मेडल जीता। अभिनव देशवाल ने पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता। वहीं चेतन हनमंत सपकाल ने इसी मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 13 निशानेबाजों की भारतीय टीम ने चैंपियनशिप में 16 में से 15 मुकाबलों में हिस्सा लिया, जिसमें 16 देशों के 70 खिलाड़ी शामिल थे।
पिस्टल निशानेबाज देशवाल ने पांच पदक जीते, जिसमें एक गोल्ड और चार सिल्वर थे, वे सबसे ज्यादा व्यक्तिगत पदकों के साथ स्वदेश लौटे, संधू ने राइफल मुकाबलों में चार मेडल जीते, जिसमें तीन गोल्ड और एक सिल्वर है।
धनुष श्रीकांत ने 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत और मिक्स मुकाबले में दो गोल्ड पदक जीते, अनुया प्रसाद (महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल) और शौर्य सैनी (पुरुषों की 50 मीटर थ्रीपी) ने भारतीय टीम के लिए बाकी गोल्ड मेडल जीते, भारतीयों ने इस मुकाबले में कई डीफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और चैंपियनशिप रिकॉर्ड भी तोड़े।