IND VS NZ: सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और विल यंग ने न्यूजीलैंड को यहां भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दूसरी पारी में चाय तक दो विकेट पर 85 रन तक पहुंचाया जिससे उसकी कुल बढ़त 188 रन की हो गई।
लैथम 37 और यंग 23 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं, दोनों ने शुरूआत में डेवन कोनवे के आउट होने के बाद अभी 42 रन की साझेदारी निभा ली है।
इससे पहले न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने 53 रन देकर सात विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे भारतीय टीम पहली पारी में 156 रन पर सिमट गई।