IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 24 जनवरी को चेन्नई में टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है। मुकाबले से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी टीम की जवाबी रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम की कोशिश भारतीय गेंदबाजों पर ज्यादा दबाव बनाने और बल्लेबाजों को जल्द आउट करने की होगी।
ब्रूक ने माना कि भारतीय स्पिनरों से निपटना बड़ी चुनौती है। हालांकि उन्हें भरोसा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे।
ब्रूक का मानना है कि अगर वे अपनी टीम को दो या तीन मैच जिता पाए तो ये काफी बेहतर होगा।
ब्रूक ने इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बटलर को भारत में खासकर आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का काफी अनुभव है।