Ind vs Eng: भारतीय गेंदबाजों को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन पहले सत्र में कोई सफलता नहीं मिली और जीत के लिए 371 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 117 रन बना लिए हैं ।
अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले सत्र में 96 रन बनाये। जैक क्राउली 42 और बेन डकेट 64 रन बनाकर खेल रहे हैं । इंग्लैंड को जीत के लिए 254 रन और बनाने हैं जबकि दो सत्र का खेल बाकी है ।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने यहां पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी की याद में एक मिनट का मौन रखा और काली पट्टी बांधी।
भारत के पूर्व स्पिनर दोशी का लंदन में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 77 वर्ष के थे। उन्होंने भारत की तरफ से 33 टेस्ट मैच में 114 विकेट लिए थे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ‘‘दोनों टीमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोशी की याद में आज काली पट्टी बांध कर खेल रही हैं। दोनों टीमों ने पांचवें दिन की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन भी रखा।’’
दोशी एक दशक से भी अधिक समय तक इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलते रहे। इस दौरान उन्होंने नॉटिंघमशर और वारविकशर का प्रतिनिधित्व किया।