IND vs BAN: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
रोहित शर्मा ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, इससे पहले कई दिग्गजों को उम्मीद थी कि वे टीम में कुछ बदलाव जरूर करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वहीं बांग्लादेश की टीम ने दो बदलाव किए है।
बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज नाहिद राणा और तस्कीन अहमद को इस टेस्ट मैच में नहीं उतारा, उनकी जगह स्पिनर तैजुल इस्लाम को मौका दिया, वहीं तेज गेंदबाज खालिद अहमद की भी बांग्लादेश टीम में एंट्री हुई।
मैदान गीला होने की वजह से टॉस होने में देरी हुई है, क्योंकि कानपुर में गुरुवार रात को बारिश हुई है, भारत ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था और सीरीज में 1-0 से आगे है।