IND VS AUS: इस खिलाड़ी ने छह बार बारिश की बाधा को किया पार, 84 रन बनाए

IND VS AUS: बल्लेबाज के. एल. राहुल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन 84 रनों की पारी ने भारत को मैच में बनाए रखा है। राहुल ने अपनी पारी के दौरान छह बार बारिश की बाधा का सामना किया और मुश्किल हालात से जूझते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सबसे मजबूत बल्लेबाज बनकर उभरे।

केएल राहुल जब अपने 9वें टेस्ट शतक से 16 रन दूर थे, स्मिथ ने स्लिप में उनका कैच लपक लिया. वो 84 रन बनाकर आउट हुए, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 9वां फिफ्टी प्लस स्कोर है. पिछले 10 सालों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल से ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर भारत की ओर से सिर्फ चेतेश्वर पुजारा के हैं. पुजारा ने 11 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं.

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने सीरीज में भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सीरीज में अपने दूसरे अर्धशतक के साथ राहुल ने अब तक पांच पारियों में 231 रन बना लिए हैं।

राहुल तीसरे दिन मजबूत दिखे। उन्होंने कुछ शानदार स्ट्रोक खेले, डिफेंस में भी मजबूत रहे और गेंद को छोड़ते वक्त भी चतुराई बरती। सलामी बल्लेबाज को शरीर पर कुछ चोटें लगीं और साथ ही किस्मत ने भी उनका साथ दिया। चौथे दिन की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच छोड़ दिया।

अपने टेस्ट करियर में बनाए गए 3212 रनों में से राहुल ने सिर्फ 1149 रन घरेलू मैदान पर बनाए हैं। उनके बल्ले से बाकी रन विदेशी मैदानों पर ही निकले हैं। 51 रन पर चार विकेट से आगे खेलते हुए चौथे दिन भारत ने अपने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी खो दिया। हालांकि सलामी बल्लेबाज राहुल ने दूसरे छोर पर डटे रहकर 85 गेंदों पर अपना 17वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।

राहुल आठ घंटे तक क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 139 गेंदों पर खेली 84 रनों की अपनी पारी में 8 चौके लगाए। उन्हें नेथन लायन ने आउट किया। स्मिथ ने स्लिप में उनका शानदार कैच लपका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *