IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मैच में 48 रन से हराकर 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब दोनों टीमों का सामना आखिरी मुकाबले में आठ नवंबर को होगा, जिसमें जीत हासिल कर भारत 3-1 से अपने नाम करना चाहेगा। बता दें कि, करैरा में खेले गए चौथे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.2 ओवर में ही 119 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने तीन और अक्षर पटेल व शिवम दुबे को दो-दो सफलताएं मिलीं। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
भारत ने 167 रन बनाए-
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 168 रन का लक्ष्य रखा था, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर के बाद आठ विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन की पारी खेली। एडम जैम्पा और नाथन एलिस को तीन-तीन विकेट मिले। दोनों टीमें सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने उतरी हैं।
भारत की पारी-
भारत की ओर से गिल के अलावा कोई और नहीं चला। अभिषेक शर्मा 21 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल ने 39 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंद में दो छक्के की मदद से 20 रन की पारी खेली।
तिलक वर्मा पांच रन और जितेश शर्मा तीन रन बनाकर आउट हुए, वॉशिंगटन सुंदर भी 12 रन ही बना सके। अर्शदीप खाता खोले बिना पवेलियन लौटे, आखिर में अक्षर पटेल ने जरूर कुछ आक्रामक शॉट्स खेले। वह 11 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और जैम्पा के अलावा जेवियर बार्टलेट और स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला।