IND A vs AUS A: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, 1-0 से जीती सीरीज

IND A vs AUS A: लोकेश राहुल और बी. साई सुदर्शन की शतकीय पारियों से भारत ए ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए को पांच विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली। भारत ए ने जीत के लिए मिले 413 रन के लक्ष्य को अपनी दूसरी पारी में आसानी से हासिल कर लिया। ये देश के प्रथम श्रेणी इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते छठी सबसे बड़ी जीत है।

भारतीय टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है और राहुल की लय टीम के लिए शुभ संकेत है। दायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 210 गेंद की पारी में 16 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 176 रन बनाए। भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 169 रन से आगे से की। टीम ने 189 रन पर पहुंचने के बाद मानव सुथार (पांच) का विकेट गंवा दिया।

सुदर्शन हालांकि एक छोर पर डटे रहे और 172 गेंद में 100 रन की पारी के दौरान उन्होंने कप्तान ध्रुव जुरेल (56) के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश की। सुदर्शन ने 170 गेंदों में प्रथम श्रेणी करियर का आठवां शतक जड़कर वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट मैचों के लिए अपने चयन को सही साबित किया।

ये बल्लेबाज शतक पूरा करने के दो गेंद बाद ही ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर कोरी रोचिचियोली की गेंद आउट हो गया। मैच के तीसरे दिन 74 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होने वाले राहुल इसके बाद क्रीज पर आए और उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए जुरेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की।

केएल राहुल ने 136 गेंद में शतक पूरा करने के बाद अगले 76 रन महज 74 गेंद में बनाये। जुरेल के आउट होने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद) ने राहुल का अच्छा साथ देते हुए टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *