IFFI 2025: इफ्फी 2025 के समापन समारोह में शामिल होंगे रणवीर सिंह, फिल्म ‘धुरंधर’ का भी करेंगे प्रचार

IFFI 2025: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह गोवा में हो रहे 56वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के समापन समारोह में शामिल होंगे। वह यहां समारोह में अपनी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ का प्रचार भी करेंगे। फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

इफ्फी का समापन समारोह शुक्रवार को पणजी के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान फिल्म के ट्रेलर का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर फिल्म उद्योग की प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जबकि संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे।

‘धुरंधर’ फिल्म का लेखन और निर्देशन आदित्य धर द्वारा किया गया है। धर ने 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। ‘धुरंधर’ देशभर के सिनेमाघरों में पांच दिसंबर को रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *