ICC CT 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में भारतीय टीम खुद को तैयार करने में जुटी है। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाकी खिलाड़ियों से पहले ही दुबई की ICC क्रिकेट अकादमी में नेट्स पर पसीना बहाते नजर आए। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए तय वक्त से एक घंटे पहले ही प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए।
पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट अकेले ही नेट्स पर पसीना बहाते दिखे। उन्होंने कई तरह की ड्रिल के जरिए अपनी कमजोरी को दूर करने की कोशिश की। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों के नेट सत्र शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने मैदान पर टीम की कमान संभाली। हालांकि अभ्यास पूरा करने के तुरंत बाद विराट को अपने दाहिने टखने पर आइस पैक लगाए दिखे। हालांकि ये चिंताजनक नहीं दिख रहा था।
रविवार के मुकाबले में भारतीय टीम की निगाहें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर टिकी होंगी जबकि मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली टीम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने से बचने की कोशिश करेगी। भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैं के हाथों हार का सामना करना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी में जब पिछली बार भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई थी तो पाकिस्तान ने दमदार जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया था।