ICC CT 2025: दुबई का ग्राउंड जैसा सभी के लिए है वैसा हमारे लिए भी है – गौतम गंभीर

ICC CT 2025: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि दुबई का ग्राउंड जैसा सभी के लिए है वैसा हमारे लिए भी है और हमें कोई अलग से फायदा नहीं मिल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यहां पहुंचने के बाद से टीम ने इस मैदान पर कोई अभ्यास सत्र भी नहीं लिया है। भारतीय टीम ने सारे मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेले और सभी मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंची है।

गंभीर ने आस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल में चार विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे पता है कि अनुचित फायदे को लेकर काफी बहस हो रही है। लेकिन कौन सा अनुचित फायदा। सबसे पहली बात तो ये कि हमारे लिये भी यह उतना ही तटस्थ स्थान है जितना बाकी टीमों के लिये। मुझे याद भी नहीं कि इस स्टेडियम पर आखिरी टूर्नामेंट कौन सा खेला था।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हमने यहां एक दिन भी अभ्यास नहीं किया। हम आईसीसी अकादमी पर अभ्यास कर रहे हैं। यहां और वहां के हालात में 180 डिग्री का अंतर है। कुछ लोगों को बस शिकायत करना आता है। मुझे नहीं लगता कि हमें कोई अनुचित फायदा मिला है।’’ गंभीर ने ये भी कहा कि भारत ने हालात का पहले से पता होने के कारण चार स्पिनरों को नहीं उतारा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पंद्रह सदस्यीय टीम में अगर आप दो स्पिनर लेकर उतरते हैं तो पाकिस्तान में खेलें या कहीं भी, हम उन्हें चुनेंगे ही क्योंकि उपमहाद्वीप में टूर्नामेंट हो रहा है। हमने पिछले दो मैचों में दो या तीन स्पिनरों को उतारा, बाकी हरफनमौला थे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *